Cricket Just Abhi: Rohit Sharma का जीजा है KL Rahul, सुभमन गिल से पहले राहुल को मौका देने पर फैंस हुए आपे से बाहर, रोहित शर्मा को सुना डाली खरी खोटी –भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज आज यानि 9 फरवरी से हो चूका है. टीम इंडिया की कमान जहाँ पर रोहित शर्मा के हाथों में है वही पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई पैट कमिंस कर रहे है.
इस सीरीज का पहले टेस्ट मैच में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है. टॉस के बाद जब रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को साझा किया तो भारतीय फैंस शुभमन गिल को ना चुने जाने की वजह से काफी नाराज नज़र आये.
फैंस हुए नाराज़, Shubman Gill को नहीं मिला मौका
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2021 के बाद एक बार फिर बॉर्डर गावस्कर ट्राफी खेली जा रही है. सीरीज का पहले टेस्ट नागपुर में खेला जाना है. दोनों कप्तान रोहित शर्मा और पैट कम्मिंस के बीच हुए टॉस में सिक्का कंगारुओं की झोली में जा गिरा. इस टॉस को जीत कर कम्मिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
रोहित शर्मा टॉस हारकर थोडा निराश जरुर नज़र आये लेकिन उन्होने टीम को छोटे टोटल पर रोकने की बात करते हुए टीम की घोषणा की. टीम में दो खिलाड़ियों का डेब्यू हो रहा है जिसमे सूर्या और भरत शामिल है लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम में ना लिए जाने पर भारतीय फैंस काफी नाराज नज़र आये. उन्होंने सोशल मीडिया पर शुभमन को टीम में शामिल ना करने पर बीसीसीआई और कप्तान को काफी ट्रोल किया है.