पाकिस्तान के पास अच्छी पिच बनाने के लिए नहीं है मिट्टी, टीम के बैटिंग कोच का चौंकाने वाला खुलासा

टेस्ट क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संघर्ष को बेस्ट माना जाता है और इससे दर्शकों में भी दिलचस्पी बनी रहती है। पाकिस्तान में हो रहे टेस्ट मैचों में ऐसा बिलकुल देखने को नहीं मिल रहा है। हर बार पाकिस्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैचों में बल्लेबाज रन बनाते दिखाई देते हैं और गेंदबाज मेहनत करते हैं। पिचों को लेकर कई बार पीसीबी की आलोचना भी हुई है। सपाट पिचों को लेकर पाकिस्तानी बैटिंग कोच मोहम्मद युसूफ ने एक अनोखा बयान दिया है।

एक प्रेस वार्ता में युसूफ ने कहा कि मैं मुल्तान में पिच को लेकर बात करने गया था तब उन्होंने मुझे कहा कि हमारे पास भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की तरह स्पिन पिचें बनाने के लिए मिट्टी नहीं है। 30 फीसदी चिकनी मिट्टी की आवश्यकता होती है, जो उनके पास नहीं है। पहले भी कुछ गेंदें टर्न होती थी और गेंद नीची रहती थी। अनुमान लगाने का तरीका नहीं है कि विकेट कैसा रहेगा। अगर पाकिस्तानी टीम बढ़त बनाती है तो कीवी टीम दबाव में आएगी।

टीम की गेंदबाजी को लेकर युसूफ ने कहा कि हमारे पास युवा गेंदबाज हैं और टेस्ट में आपको एक अनुभवी गेंदबाजी यूनिट की आवश्यकता होती है। मुझे लगता है कि हमें पीसीबी को यह बताना होगा कि विदेशी टीमों की मेजबानी करते समय हमें किस तरह की मिट्टी यहां चाहिए।
AD

गौरतलब है कि कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 449 रनों की भागीदारी की थी। इस दौरान दसवें विकेट की भागीदारी में 100 से ज्यादा रन जुड़े थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी पारी में खेलते हुए बेहतरीन बैटिंग की। खबर लिखे जाने तक पाक ने पहली पारी में 4 विकेट पर 331 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे साऊद शकील ने शतक जमाया। वहीँ सरफराज अहमद ने फिफ्टी जमाई।

Leave a Reply