KKR के इस गेंदबाज़ ने मोईन अली की टीम का किया सूपड़ा साफ़, अपने दम पर चटका डालें 5 विकेट

This KKR bowler cleaned up Moin Ali's team

Cricket Just Abhi: इंटरनेशनल लीग टी20 ने खेले गए एकतरफा मुकाबले में गल्फ जायांट्स ने मोईन अली की कप्तानी वाली शारजाह वॉरियर्स को सात विकेट से मात दी।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गल्फ की टीम के कैप्टन जेम्स विंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वॉरियर्स की टीम मात्र 107 रन पर आउट हो गई। वहीं गल्फ की टीम ने ये लक्ष्य 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स में इस साल जोड़े गए डेविड ने लिए पांच विकेट, टीम की जीत में दिया अहम योगदान
पहले बल्लेबाजी करने आई वॉरियर्स की टीम के लिए केवल टॉम कॉलर कैडमोर एकमात्र योद्धा रहे, ओपनिंग करते हुए उन्होंने 168 की स्ट्राइक रेट से 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा केवल मोहम्मद नबी 20 का आंकड़ा कर पाए और उन्होंने 21 रन की अहम पारी खेली।

ये भी पढ़ें-

वॉरियर्स की टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी मात्र 28 रन की हुई। जिससे टीम मात्र 107 रन पर ऑल आउट हुई। गल्फ की टीम के लिए इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स में 1 करोड़ रुपए में जोड़े गए नामीबिया के खिलाड़ी डेविड वाइस ने पांच विकेट हॉल लिया। उन्होंने मात्र 20 रन देकर 5 विकेट लिए।

कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने बनाए सबसे ज्यादा (35) रन, मार्कस ने चटकाया एक विकेट

इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने आई गल्फ की टीम को उनके कैप्टन जेम्स ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ मिलकर जीत के करीब लाया। जेम्स ने 27 रन की पारी खेली वहीं कॉलिन ने 35 रन बनाए।

इन दोनों के आउट होने के बाद अफजल खान और गेरहार्ड इरासमस गल्फ की टीम को जीत तक ले गए। टीम ने मात्र तीन विकेट खो कर ये मैच जीता। वॉरियर्स की टीम की तरफ से जुनैद सिदिकी ने 2 और मार्कस स्टोनिस ने एक विकेट लिया। डेविड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। उनका ये फॉर्म देख कोलकाता नाइट राइडर्स काफी खुश होगी।

Leave a Reply