ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी वनडे स्क्वॉड में हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. जबकि सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे.
पहले वनडे मैच में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या ही टीम की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे. सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित ही टीम की कमान संभालेंगे. बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित ने पारिवारिक कारणों से सीरीज के पहले वनडे मैच से आराम लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया का एक खतरनाक खिलाड़ी बाहर हो सकता है.
टीम इंडिया को अचानक मिली बुरी खबर
भारतीय टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का खिलाड़ियों की चोट का प्रबंधन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया जब श्रेयस अय्यर की कमर की चोट दोबारा उभर आई. भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. संभावना है कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से मुंबई में शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट