‘पनौती है जय शाह’ 5 रन से मिली हार के बाद बौखलाए फैंस। जय शाह पर फूटा गुस्सा

panauti-jay-shah

महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) से हुआ. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर टीम इंडिया को खरी-खोटी सुना रहे हैं. इतना ही नहीं मीम्स के जरिये फैंस BCCI अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) का मजाक भी बना रहे हैं.

INDW vs AUSW: टीम इंडिया की हार, जय शाह का उड़ा मजाक
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये. जवाब में भारतीय महिला टीम को 173 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम (INDW vs AUSW) की कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी के बावजूद टीम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई.

वहीं, भारतीय महिला टीम का ये सेमीफाइनल मुकाबला देखने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह केपटाउन पहुंचे थे. उन्होंने स्टेडियम पहुंचकर भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाया. कप्तान हरमनप्रीत के अर्धशतक पर जय शाह ने खड़े होकर ताली बजाई. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस जय शाह पर टीम की हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं.

Leave a Reply