Cricket Just Abhi: कंगारूयों को अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने खूब रुलाया, ताश के पत्तो की तरह लुढ़की पूरी टीम –ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमट गई है। रविचंद्रन अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को क्लीन बोल्ड कर कंगारू टीम की पारी खत्म की। बोलैंड अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 49 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन की पारी खेली। वहीं, पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी कंगारू बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। तीन खिलाड़ी तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लगभग 6 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के साथ ही खलबली मचा दी है। नागपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में कंगारु टीम रविचंद्रन अश्विन के नाम से खौफ में थे। लेकिन रवींद्र जडेजा ने मेहमानों की नींद ही उड़ा कर रख दी।
पहले दिन के खेल में दूसरे सेशन में जडेजा ने बैक टू बैक विकेट लेकर एक मुश्किल समय में टीम इंडिया की वापसी करवाई। जिसके बाद अश्विन (R Ashwin) भी अपने रंग में आते हुए नजर आए और 2 महत्वपूर्ण विकेट झटक डाले, जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी की जा रही है।
दूसरे सेशन में चमके जडेजा-अश्विन
नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी, सिर्फ 2 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद कंगारुयों की पारी बुरी तरह फ्लॉप होती नजर आ रही थी। ऐसे में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भारत पर पलटवार करना शुरू कर दिया, दोनों बल्लेबाजो के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। जिसने ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया। लेकिन दूसरे सेशन में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटी।
6 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके दूसरी ओर उनका साथ निभाते हए रविचंद्रन अश्विन ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपना योगदान दिया। आलम ये रहा कि 84/2 से दूसरे सेशन की शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 174 रन ही बना पाई। इन दोनों स्पिन गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी देख फैंस ने भी सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटाना शुरू कर दिया है।