अर्शदीप सिंह की तुलना वसीम अकरम से करना गलत’, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ने उठाए सवाल

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जोंटी रोड्स ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अर्शदीप एक क्रिकेटर के रूप में काफी विकसित हुए हैं, इसमें कोई शक नहीं है और वो अपने आप को बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में काफी निखार रहे हैं, लेकिन अभी से उनकी तुलना महान गेंदबाज वसीम अकरम से करना ठीक नहीं है, इससे उन पर दबाव पड़ेगा।

आपको बता दें कि इस 23 वर्षीय गेंदबाज की तुलना पिछले काफी समय से वसीम अकरम से हो रही है और इसकी वजह उनका गेंदबाजी एक्शन तो है ही साथ ही उनकी खतरनाक स्विंग से मिलनी वाली सफलता भी है।

कई पूर्व क्रिकेटर उनकी तुलना वसीम अकरम से कर चुके हैं। अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया था। विश्व कप के 6 मुकाबलों में अर्शदीप ने 7.8 की इकॉनमी से रन देते हुए 10 विकेट हासिल किए थे। अर्शदीप भारत की ओर से टी20 विश्व कप 2022 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

अर्शदीप सिंह को लेकर जोंटी रोड्स ने कहा है, “मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह की तुलना स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम से करना उनपर दबाव डालेगा। अर्शदीप निश्चित रूप से बुमराह की तरह पिछले 2 साल में उभर कर आए हैं, उनके पास क्षमता है और वह हमेशा सीखने-सुनने की ललक रखते हैं। वह नई गेंद को स्विंग कराते हैं और फिर डेथ ओवरों में अपनी विविधता का भी प्रदर्शन करते हैं। उनके पास नियंत्रण है और वह निश्चित रूप से वसीम अकरम के क़रीब पहुंच सकते हैं। लेकिन अभी से उनकी तुलना अकरम से करना ठीक नहीं है।”

 

Leave a Reply